Pik Vima 2025 Kharip Rate Bord List 1 जुलाई से आवेदन शुरू

By sagarthakur863

Published on:

मोबाइल में किसान फॉर्म भरते हुए ग्रामीण पृष्ठभूमि में

देशभर में किसानों के लिए राहत भरी खबर है! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 2025 के तहत खरीफ मौसम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इस योजना में किसान बहुत ही कम प्रीमियम देकर अपनी फसल को प्राकृतिक आपदा, भारी बारिश, सूखा, कीट या रोग से सुरक्षित कर सकते हैं।

पिक विमा २०२५ खरीप Maharashtra १ जुलै से भरना शुरू होंगा नीचे कोनसे फसल को कितना पैसा किसान को देना होंगा बताया गया है.

फसल का नाम10 गुंठे20 गुंठे30 गुंठे40 गुंठे50 गुंठे60 गुंठे70 गुंठे80 गुंठे90 गुंठे100 गुंठे
सोयाबीन₹116₹232₹348₹464₹580₹696₹812₹928₹1044₹1160
तूर (अरहर)₹82₹164₹246₹328₹410₹492₹574₹656₹738₹820
कपास₹171₹342₹513₹684₹855₹1026₹1197₹1368₹1539₹1710
मूंग₹50₹100₹150₹200₹250₹300₹350₹400₹450₹500
उड़द₹50₹100₹150₹200₹250₹300₹350₹400₹450₹500
बाजरी₹52₹104₹156₹208₹260₹312₹364₹416₹468₹520
ज्वारी₹58₹116₹174₹232₹290₹348₹406₹464₹522₹580

📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू: 1 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
  • फसल बीमा सीजन: खरीफ 2025

🧠 किसान को कैसे भरना है प्रीमियम?

  1. अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं या
  2. pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें
  3. आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं
  4. चुनी गई फसल के अनुसार प्रीमियम भरें
  5. रसीद और acknowledgment लेना न भूलें

आप हमारे जरीये भी फसल बिमा करा सकते है.हमारे जरीये फसल बिमा भरणे के लिये आपको नीचे दिया फॉर्म भरणा होंगा.उसके बाद आपको फोने पर पुरी जानकारी दि जायेंगी फसल बिमा सिर्फ महाराष्ट्र के किसान का हि हमारे जरीये भरे जायेंग अन्य स्टेट के फॉर्म न भरे.

[form id=”2263″]

❓ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. क्या बीमा का पैसा हर किसान के लिए अलग होगा?
➡️ हां, किसान के पास कितनी जमीन है और वह कौन-सी फसल ले रहा है, उस पर निर्भर करता है।

Q. बीमा की राशि कहां जमा करनी होती है?
➡️ CSC केंद्र, बैंक या pmfby.gov.in वेबसाइट पर।

Q. यदि मेरी फसल खराब हो गई तो बीमा कैसे मिलेगा?
➡️ नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर दें और दावा फार्म भरें, सर्वे के बाद राशि बैंक खाते में आएगी।

Leave a Comment